गूगल ने शुरू की पत्रकारिता के छात्रों के लिए फेलोशिप


गूगल ने पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले 8 छात्रों के लिए 10 सप्ताह के फेलोशिप कार्यक्रम का अवसर दिया है। इन छात्रों में खोजी पत्रकारिता और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए काम करने वाले शामिल हैं जो आगे चलकर डिजिटल युग में सहायता कर सकेंगे।
फोकस एरिया: डाटा ड्राइवेन जर्नलिज्म, ऑनलाइन फ्री एक्सप्रेशन और बिजनेस जर्नलिज्म को नए सिरे से सोचना।
कब और कहां: यह फेलोशिप प्रोग्राम 2013 में 3 जून के पहले सप्ताह में नाइट फाउंडेशन के द्वारा फ्लोरिडा में आयोजित किया जाएगा।
कौन आवेदन दे सकते हैं:
सभी प्रमुख और डिग्री प्रोग्राम के छात्र जिनमें ये गुण होंगे, वे आवेदन कर सकते हैं-
• पत्रकारिता के प्रति समर्पित छात्र – विशेषकर, डाटा ड्राइवेन जर्नलिज्म या ऑनलाइन पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वतंत्र तौर पर कार्य करने वाले
• डिजिटल युग में पत्रकारिता के विस्तार और बिजनेस क्रिएट करने वाले
• उत्कृष्ट शैक्षिक रिकॉर्ड, पेशेवर / एक्स्ट्राक्यूरिकुलर / स्वयंसेवक गतिविधियों, विषय विशेषज्ञता
• एनालिटिकल विशेषज्ञता प्राप्त, कम्युनिकेशन्स और लेखन क्षमता वाले छात्र
• विभिन्न प्रोजेक्ट को मैनेज करने वाले और विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करने की क्षमता रखने वाले
फेलोशिप के लिए चुने जाने वालों को 2013 के जून-अगस्त के दौरान 10 सप्ताह के लिए साढ़े सात हजार अमेरिकी डॉलर का वजीफा और 1000 यूएसडॉलर का ट्रैवल बजट दिया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2013 है।