नाशिक में भास्कर समाचार पत्र समूह के समाचार पत्र दिव्यमराठी के एक पेज
मेकर प्रशांत बोडके ने बीती रात कार्यालय कैम्पस में ही नींद की ढेर सारी
गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया । दैनिक भास्कर समूह मजीठिया वेज बोर्ड
से बचने के लिए अपने समाचार पत्र में कार्यरत अधिकांश कर्मचारियों से जबरी
रिजाइन लिखवा रहा है। इसी तरह रिजाइन लिखवाने का मामला भास्कर समूह के
भोपाल,औरंगाबाद ,नासिक और दूसरे जगहों के समाचार पत्र कार्यालय से भी आरही
है। प्रशांत बोडके को नासिक के ही एक अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में
भर्ती कराया गया है।बताते हैं कि प्रशांत से जब दूसरे कर्मचारियों की तरह
पिछले एक महीने से त्यागपत्र माँगा जा रहा था जिससे वह काफी परेशांन था और
इसी कारण उसने यह कदम उठाया वाट्सअप पर भेजे गए एक सन्देश में आरोप लगाया
गया है कि प्रशांत को कार्मिक प्रबंधक और निवासी संपादक त्यागपत्र देने के
लिए काफी परेशान कर रहे थे ।इस घटना से भास्कर समूह में जमकर आक्रोश है।
भास्कर समूह के तमाम साथियो से निवेदन है वे रिजाइन बिल्कुल न दे और रिजाइन
मांगने पर श्रम आयुक्त कार्यालय या लोकल पुलिस को सूचित करें।